'मेरे अकाउंट में नहीं जमा करवाए पैसे तो ब्लेड से गर्दन काट...' महिला की कार में रखी खून से सनी चिट्ठी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

'मेरे अकाउंट में नहीं जमा करवाए पैसे तो ब्लेड से गर्दन काट...' महिला की कार में रखी खून से सनी चिट्ठी

woman

Photo Credit: Ganga


गाजियाबाद। सिहानी गेट की एक कॉलोनी में एक महिला की कार में खून से सना पत्र और ब्लेड रखने का मामला सामने आया है. इस हरकत का आरोप कॉलोनी के हैदर नाम के युवक पर लगा है। पत्र में लिखा है कि उक्त खाते में पैसा जमा नहीं किया तो ब्लेड से गर्दन काट दी जाएगी। बताया गया कि आरोपी युवक कई दिनों से महिला के साथ छेड़खानी कर रहा था.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह पहले भी छेड़खानी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस को जानकारी मिली कि विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी हैदर कई दिनों से महिला का पीछा कर रहा था. उसने महिला को कई बार अश्लील इशारे किए थे। हालांकि आरोपी की हरकतों को महिला ने नजरअंदाज कर दिया। लेकिन बाद में जब हरकतें कम नहीं हुई तो महिला की परेशानी बढ़ गई। आरोपी का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया कि उसने महिला पर खाते में पैसे जमा कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

हद तो तब हो गई जब आरोपी ने महिला की कार की आगे की सीट पर खून से सना एक खत रख दिया। इसके साथ ही उसने ब्लेड भी रख लिया। पत्र में पैसे और मोबाइल फोन की मांग की गई थी। पैसे जमा करने के लिए बैंक खाता नंबर भी दिया था। साथ ही पत्र में हैदर का मोबाइल नंबर भी लिखा था। इस मामले में एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे का कहना है कि महिला की तहरीर पर आरोपी हैदर अली खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पहले भी छेड़खानी के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी की इस हरकत के बाद महिला काफी परेशान है। महिला का कहना है कि आरोपी उसके साथ कोई भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।