सेवा भारती कर रही है समाज की निःस्वार्थ सेवा - वीके सिंह

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

सेवा भारती कर रही है समाज की निःस्वार्थ सेवा - वीके सिंह


सेवा भारती कर रही है समाज की निःस्वार्थ सेवा - वीके सिंह


सेवा भारती कर रही है समाज की निःस्वार्थ सेवा - वीके सिंह


सेवा भारती कर रही है समाज की निःस्वार्थ सेवा - वीके सिंह


- केंद्रीय मंत्री ने सेवा भारती को सौंपी सेनेटरी पैड मशीन

गाजियाबाद, 14 मई (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने शनिवार को डासना में सेवा भारती को सेनेटरी पैड (नेपकिन) बनाने वाली मशीन सौंपी। इस मशीन से बनने वाले सभी नेपकिन महिलाओं को निःशुल्क वितरित किये जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेवा भारती जैसी संस्थाएं लोगों की निःस्वार्थ सेवा कर रही हैं, जो समाज के लिए बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर डासना स्थित सुंदर दीप ग्रुप इंस्टीट्यूशन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वीके सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने प्रयास से एफआईईएम फाउंडेशन के सीएसआर फंड की मदद से ''सेवा भारती'' को गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को महावारी के दौरान बाजार के महंगे सेनेटरी पैड खरीदने से बचाने और उनको सुरक्षित रखने के लिए सेवा भारती को उपलब्ध कराई है। इस मशीन के माध्यम से प्रत्येक मिनट 50 से 60 सेनेटरी पैड बनाये जा सकते हैं। यह 3 सतह से लेकर 6 सतह वाला पैड आसानी से बनाने की क्षमता रखती है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस मशीन से बनने वाले सभी नेपकिन महिलाओं को निःशुल्क वितरित किये जाएंगे। साथ ही यदि आवश्यकता और बढ़ती है तो इस मशीन को अन्य स्थानों पर लगाने का विचार चल रहा है। इस अवसर पर फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी जेके जैन ने बताया कि समाज की सेवा में लगे सेवा भारती पूरे देश में एक लाख 30 हजार से अधिक सेवा कार्य बिना किसी सरकारी अनुदान के चला रही है। जोकि अपने आप में एक विशेष बात है। कार्यक्रम में मृणालिनी सिंह, धौलाना के विधायक धर्मेश तोमर और सुंदर दीप इंस्टिट्यूशन के चैयरमैन महेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान