कांग्रेस नेता राजकुमार ने अतीक को बताया शहीद, पार्टी ने निकाला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

कांग्रेस नेता राजकुमार ने अतीक को बताया शहीद, पार्टी ने निकाला

rajkumar

Photo Credit: ganga


माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का मामला शांत नहीं हो पाया था कि कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू ने नए विवाद को जन्म दिया। उन्होंने माफिया अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए उसे शहीद बताया है। यह बयान सोशल मीडिया वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।

राजकुमार ने अपने बयान में इस पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा, जब दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पद्मविभूषण सम्मान मिल सकता है तो अतीक को क्यों नहीं सम्मानित किया जा सकता। इस बयान के बाद हरकत में आई कांग्रेस पार्टी ने राजकुमार सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी ने राजकुमार सिंह को आजाद स्क्वायर वार्ड नंबर 43 से पार्टी का प्रत्याशी बनाया था।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया कि माफिया अतीक से संबंधित बयान को लेकर रज्जू पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि ये रज्जू का निजी बयान है, इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए रज्जू की पार्षद उम्मीदवारी भी वापस ले ली है।