शुगर मि‍ल की पानी की टंकी में मिला सफाई कर्मी का शव, हत्‍या का आरोप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

शुगर मि‍ल की पानी की टंकी में मिला सफाई कर्मी का शव, हत्‍या का आरोप

शुगर मि‍ल की पानी की टंकी में मिला सफाई कर्मी का शव, हत्‍या का आरोप


मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित दीवान शुगर मिल में सोमवार को सुबह तब अचानक अफरा तफरी मच गई, जब मिल परिसर स्थित पानी की टंकी में एक सफाई कर्मी का शव मिला। मृतक के स्वजनों ने मिल प्रबंधन पर सफाई कर्मी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। 

मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम सराय खजूर के रहने वाले नजाकत के मुताबिक उनका तहेरा भाई अरमान दीवान शुगर मिल अगवानपुर में सफाई कर्मी के रूप में कार्य करता था। रविवार को सुबह वह घर से निकला। दोपहर बाद अरमान का मोबाइल फोन अचानक बंद हो गया। इससे परेशान स्वजन अरमान की तलाश में निकले। गांव से लेकर मिल परिसर तक अरमान की तलाश हुई। इसके बाद भी युवक का कोई पता नहीं चला। 

मिल प्रबंधन भी अरमान की मौजूदगी को लेकर कोई सटीक सूचना नहीं दे रहा था। रविवार पूरी रात अरमान की तलाश हुई। सोमवार को सुबह तहेरे भाई की तलाश में नजाकत मिल परिसर की छानबीन में जुटा। इस बीच वह मिल परिसर स्थित पाटी की टंकी के पास गया। वहां पानी से लबालब भरी टंकी में शव देख नजाकत के होश फाख्ता हो गए। शोर मचाने पर वहां भीड़ जमा हो गई। शव टंकी से बाहर निकाला गया। तहेरे भाई ने मृतक की पहचान अरमान के रूप में की। 

इसके बाद स्वजनों ने हंगामा खड़ा करते हुए मिल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए मिल परिसर में हंगामा कर दि‍या। थाना प्रभारी नवल मारवाहा ने स्वजनों से पूछताछ के बाद शव कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि अरमान की मौत कैसे हुई।