डीएम अनुराग ने प्रधानों को बनाया "ब्रांड एंबेसडर": बांदा बनेगा देश की "शान"!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

डीएम अनुराग ने प्रधानों को बनाया "ब्रांड एंबेसडर": बांदा बनेगा देश की "शान"!

banda


विनोद मिश्रा
बांदा।
डीएम अनुराग पटेल ने विधानसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने कें लिये साक्षर प्रधान गाॅव की शान के 58 महिला-पुरूष निरक्षर प्रधानों को मतदाता जागरूकता के तहत ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया है। लक्ष्य है 75 प्रतिशत प्लस  मतदान हो। बांदा देश की शान बनें। जिन 58 अधिकारियों की उपरोक्त प्रधानों को साक्षर बनाने में ड्यूटी लगी हुई है उनके द्वारा पाॅच आदमी लेकर प्रधान, प्रधान सचिव, आगनबाडी कार्यकत्री, लेखपाल, आशा को लेकर गाॅव में भ्रमण कर माइकिंग करवायेंगे। जनसामान्य को जागरूक कर  लोकतंत्र को मजबूतकरेंगे। कहा कि 15 से 18 वर्ष वाले बच्चों का टीकाकरण 15 जनवरी तक पूर्ण करे।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकरी उमाकान्त त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक वेद प्रकाश मौर्या, परियोजना निदेशक हुबलाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम सहित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।