डीएम अनुराग का चला चाबुक, सात प्रधानों के अधिकार हो सकते हैं सीज!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

डीएम अनुराग का चला चाबुक, सात प्रधानों के अधिकार हो सकते हैं सीज!

banda


विनोद मिश्रा
बांदा।
डीएम अनुराग पटेल नें प्रधानों की लापरवाही पर कमान कसी हैं।सामुदायिक शौचालय के निर्माण में लापरवाही बरतने पर उन्होंनें चार विकास खंडों के सात ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी की है। एक पखवारे में संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रधानों के अधिकार सीज कर तीन सदस्यीय टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में जिलाधिकारी को प्रधानों की लापरवाही की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।19 गांवों में सामुदायिक शौचालय न होने का तथ्य जब उजागर हुये तो डीएम अनुराग प्रधानों की लापरवाही पर गंभीर हो गये। उन्होनेने  पडनी (बबेरू), भरखरी (बड़ोखर), बदौसा (नरैनी) और कमासिन क्षेत्र के कमासिन सहित पिपरहरी, तरायां और भदांव के प्रधानों को पंचायतीराज अधिनियम के तहत नोटिस जारी कर कार्यवाई काचाबुक चला ही दिया।

आपको यह भी बता दें की सामुदायिक शौचालयों का निर्माण वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूरा कराया जाना था, लेकिन यह आज भी अधूरे हैं। इनके निर्माण की अंतिम तिथि शासन की ओर से 11अक्तूबर तय थीं।