डॉ लोहिया ने गैर कांग्रेस वाद की आधार-शिला रखी थी: डॉ मधुसूदन शर्मा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

डॉ लोहिया ने गैर कांग्रेस वाद की आधार-शिला रखी थी: डॉ मधुसूदन शर्मा

00


रहबर खान 
आगरा।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर डॉ राममनोहर लोहिया जी की पुण्य तिथि ज़िला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा जी एवं महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी की अध्यक्षता में गोष्टी के रूप में मनायी गयी।

ज़िला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा जी ने बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया जी ब्रितानिया हुकूमत से आजादी की जंग लड़ने वाले सेनानी के साथ साथ आजाद भारत में कांग्रेस सरकार की गलत नीतिओ के खिलाफ लड़ने वाले महान समाजवादी चिन्तक व योद्धा भी थे | आजाद भारत में व्याप्त बुराइयों की जननी कांग्रेस को मानने वाले डॉ लोहिया ने गैर कांग्रेस वाद की आधार-शिला रखी थी वर्तमान समय में अपने को डॉ लोहिया के अनुयायी मानने वाले लोगो में विचारधारा ,सिद्धांतो के अनुपालन का संकट व्याप्त है राजनीतिक स्वार्थो और सत्ता की चाहत में समाजवादी पुरोधा डॉ लोहिया के सिद्धांतो की अनदेखी करना समाजवादी मूल्यों और समाजवादी राज्य की स्थापना के प्रयासों-संकल्पों पर कुठारा घात सरीखा ही होगा। 

महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार जी ने बताया कि डॉ लोहिया की गरीब-गुरबा के जीवन स्तर में सुधार की सोच के क्रियान्वयन की जगह राहत और बख्शीश की राजनीति से समाजवाद का परचम कैसे लहरा सकता है ? राहत और बख्शीश की राजनीति की जगह अधिकार और कर्त्तव्य के संघर्ष को आगे बढ़ाने का दायित्व अपने को डॉ लोहिया के लोग मानने वालो को ,राजनेताओ को शुरु करना चाहिए/ डॉ राम मनोहर लोहिया आत्मा की आवाज की शक्ति को स्वीकार करते थे। 

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव प्रकाश यादव ,कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी गौरव यादव , उपाध्यक्ष बबलू शरीफ,किशन यादव,विष्णु प्रधान,डॉ जे पी यादव , बलविंदर जाटव , रामसहाय यादव , सुरेंद्र चौधरी, देवेंद्र यादव , कुसुमलता यादव , मुकेश यादव , राजकुमार चौहान , विधायक शर्मा , रोहित शिवहरे , सौरभ शर्मा , हरेंद्र तोमर , विनोद श्रोतिय , संजय तोमर , मशरूर क़ुरैशी , प्रवीना पालिवाल , जितेंद्र वाल्मीकि , सुलेखा श्रीवास्तव , मनमोहन शर्मा , डॉ एस एस खान , अमीर सिंह फ़ौजदार , पप्पू यादव , जूही प्रकाश , ऋषि वाल्मीकि , बफआती शाह , राजकुमार राठौर , अंकित जैन , चिराग़ तोमर , शैलू यादव , मुरली यादव , बलवीर सिंह , राजेंद्र राठौर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।