50 बच्चों से हैवानियत, यौन शोषण का आरोपी इंजीनियर गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

50 बच्चों से हैवानियत, यौन शोषण का आरोपी इंजीनियर गिरफ्तार

50 बच्चों से हैवानियत, यौन शोषण का आरोपी इंजीनियर गिरफ्तार


विनोद मिश्रा
बांदा।
सिचाई विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को पचास बच्चों के साथ हैवानियत और यौन शोषण के आरोप में बांदा से गिरफ्तार कर लिया गया। यह चित्रकूट जिले का रहने वाला है।सीबीआई के मुताबिक जूनियर इंजीनियर नें बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट जिलों में पांच से सोलह साल के बच्चों को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया।जिले में मंगलवार को कोर्ट में सीबीआई द्वारा पेश किए गए कर्वी (चित्रकूट) सिंचाई विभाग निर्माण खंड के अवर अभियंता (सिविल) रामभवन को प्रदेश के प्रमुख अभियंता (सिंचाई परियोजना) वीके निरंजन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सीबीआई के उपाधीक्षक ने मंगलवार को ही कर्वी के सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर अवर अभियंता की गिरफ्तारी और उन पर लगाई गई धाराओं की जानकारी दी थी। प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता वीके निरंजन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अवर अभियंता के अनैतिक तथा कदाचार में लिप्त होने से कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन आदेश की प्रतिलिपि महोबा के अधीक्षण अभियंता को भी भेजी गई है। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने मंगल वार की देर शाम निलंबन आदेश की पुष्टि की। उधर, सीबीआई स्पेशल क्राइम तृतीय, नई दिल्ली के उप पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को कर्वी सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता को भेजे पत्र में बताया है कि अवर अभियंता रामभवन सिंह पुत्र चुन्ना प्रसाद को सीबीआई ने 16 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया है।

उस पर 67-बी इंफारमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000, पास्को एक्ट 2012 की धारा 14 और आईपीसी की धारा 377 के तहत 31 अक्टूबर को सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज की है। अवर अभियंता को कोर्ट में पेश किया गया।वहां से एक दिन को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।