पटाखों पर बैन था इसलि‍ए भाजपा नेता ने की असलाह से फायरि‍ंग, केस दर्ज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

पटाखों पर बैन था इसलि‍ए भाजपा नेता ने की असलाह से फायरि‍ंग, केस दर्ज

पटाखों पर बैन था इसलि‍ए भाजपा नेता ने की असलाह से फायरि‍ंग, केस दर्ज


पूर्व विधायक और भाजपा नेता ने दीपावली के मौके पर लाइसेंसी असलाह से ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली, यही नहीं भाजपा नेता ने अपने बेटे से फायरिंग का वीडियो भी बनवाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मामला यूपी के मेरठ के हस्तिनापुर का है। खबरों के अनुसार हस्तिनापुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोपाल काली ने दीपावली पर पटाखों के बैन होने का बहाना लेकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और अपने आवास के बाहर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पूर्व विधायक ने अपने बेटे से इस हवाई फायरिंग का वीडियो भी बनवाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंस्पेक्टर गंगानगर बिजेंद्र पाल राणा ने बताया कि पूरी वीडियो की गहनता से जांच की गई। यह वीडियो पूर्व विधायक के निवास गंगानगर डी-ब्लाक की ही है। 

जांच के बाद पूर्व विधायक गोपाल काली के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 336 व आयुध अधिनियम की धारा 25 (9) के तहत पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनके शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।