अच्छी खबर : यूरिया की किल्लत नहीं, जिले में पहुंची 2650 मीट्रिक टन यूरिया

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

अच्छी खबर : यूरिया की किल्लत नहीं, जिले में पहुंची 2650 मीट्रिक टन यूरिया

amethi


राम मिश्रा, अमेठी। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में गुरुवार को 2650 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है, जिसे रैक पॉइंट से समितियों तक पहुंचा दिया गया है और अब तक लगभग 4200 मीट्रिक टन यूरिया जिले में समितियों को प्रेषित की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर समितियों को उर्वरक भेजा जा रहा है, कृषकों को यूरिया की कमी ना हो इस हेतु जिला प्रबंधक पीसीएफ एवं परिवहन एजेंसी को यूरिया के सुचारू प्रेषण हेतु निर्देशित किया गया है।