दिल दहला देने वाली ठंड! यूपी सरकार ने गरीबों की मदद के लिए उठाया ये बड़ा कदम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

दिल दहला देने वाली ठंड! यूपी सरकार ने गरीबों की मदद के लिए उठाया ये बड़ा कदम

yogi

Photo Credit: Ganga


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड से निपटने के लिए जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निराश्रित एवं गरीब वर्ग के लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ठंड से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। 

साथ ही शासन ने कंबल खरीद व अलाव के लिए 20 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जिलों को जारी कर दी है।राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सभी नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने को कहा गया है। इसके अलावा हर शहर की सीमा के तहत मुख्य मार्गों एवं विशेषकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सफेद थर्मोप्लास्टिक पेंट द्वारा पट्टियों को दर्शाने, रिफलेक्टर लगाने का काम समय से पूरा करने को कहा गया है।