अगर महिलाएं अपने महापुरुषों का इतिहास को जान लें तो बहुजन समाज में सामाजिक क्रांति हो जायेगी : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

अगर महिलाएं अपने महापुरुषों का इतिहास को जान लें तो बहुजन समाज में सामाजिक क्रांति हो जायेगी : लक्ष्य

अगर महिलाएं अपने महापुरुषों का इतिहास को जान लें तो बहुजन समाज में सामाजिक क्रांति हो जायेगी : लक्ष्य


बाराबंकी. लक्ष्य की बाराबंकी टीम ने वीरांगना झलकारी बाई कोरी की जयंती के अवसर पर एक कैडर कैम्प का आयोजन जिला बाराबंकी के गांव जमालपुर में किया जिसमें वीरांगना झलकारी बाई कोरी की शौर्य गाथा तथा देश में बहुजन समाज की महिलाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई |

अगर महिलाएं अपने महापुरुषों का इतिहास को जान लें तो बहुजन समाज में सामाजिक क्रांति हो जायेगी | बहुजन समाज की महिलाएं अपने इतिहास से विशेषतौर से बहुजन समाज की महिलाओं की शौर्य गाथा से अनभिज्ञ है जिसके कारण वे अपने साथ हो रहे तरह तरह के शोषण का विरोध करने का साहस नहीं कर पाती है और परम्परागत के नाम पर कुरूतियों को ढोती रहती है और शोषण का शिकार बनी रहती है और उनको इसका अहसास ही नहीं होता है वो इसको अपने भाग्य से जोड़ लेती है यही कारण है उनकी दुर्दशा का | अगर समाज की महिलाएं अपने समाज की शौर्य गाथा को जान जाये तो वे सभी प्रकार की जंजीरों को तोड़ देंगी, यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने संबोधन में कही |

इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर नीलम गौतम, रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, चेतना राव, विजय लक्ष्मी गौतम, पुष्पा भारती, राज कुमारी कौशल, शिव कुमारी पाल, मानसी कन्नौजिया, कमला गौतम, पूनम प्रधान,मीना सुमन, अशोक कुमार, सुरेश चंद्र गौतम व राम रूप धीमान ने हिस्सा लिया |