सांसद के समक्ष उठाया गया शरीफनगर की खराब बिजली आपूर्ति का मुद्दा

यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल ने नवनिर्वाचित सांसद को ज्ञापन सौंपकर शरीफनगर की विधुतापूर्ती बहाल कराए जाने की मांग की है।
गुरुवार को हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद तौहीद ने नवनिर्वाचित सांसद कुंवरानी रुचि वीरा के पहली बार क्षेत्र में आने पर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम शरीफनगर की विधुत व्यवस्था बेहद खराब है।ग्राम दारापुर में स्वीकृत बिजलीघर का काम किसी कारणवश रुक गया है जिसके कारण गांव की विधुतापूर्ती ठाकुरद्वारा से की जा रही है। जिसपर अत्यधिक भार होने के कारण बिजली के तार लगातार क्षतिग्रस्त होते रहते हैं जिससे गांव को बिजली की आपूर्ति नही हो पा रही है और उसके कारण ग्रामवासी बेहाल हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि दारापुर बिजलीघर का रुका हुआ काम तत्काल पूरा कराया जाए जिससे ग्राम शरीफनगर को बिजली मिल सके। इस दौरान शमीम चौधरी, सादिक सिद्दीकी, यासीन कुरेशी,आदि अनेक कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।