महाकुंभ मेला अब अलग जिला, योगी सरकार का बड़ा फैसला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

महाकुंभ मेला अब अलग जिला, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Cm Yogi

Photo Credit: UPUKLive


Lucknow: UP New District Name : यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस आयोजन से पहले योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया। शासन ने प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र को अलग जनपद घोषित कर दिया, जिसका नाम महाकुंभ मेला जिला रखा गया। नए जिले को लेकर डीएम ने देर रात नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। 


यूपी में एक और जनपद बढ़ गया। अब 75 नहीं 76 जिले हो गए। पुरानी परंपरा है कि कुंभ और अर्ध कुंभ के समय नए जनपद का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इसी के तहत प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने आदेश जारी किया। इस महाकुंभ जनपद में चार तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के कुल 67 ग्राम शामिल किए गए हैं। साथ ही पूरा परेड एरिया भी महाकुंभ मेला जिले में शामिल है।

विजय किरन आनंद को मिली नए जिले की कमान

विजय किरन आनंद को महाकुंभ मेला जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई, जो इस जनपद के कलेक्टर मेलाधिकारी होंगे। वे सभी प्रकार के केसों में एक कलेक्टर की तरह सारे अधिकारों का उपयोग करेंगे। इस नोटिफिकेशन में उन्हें सभी पॉवर दिए गए हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के कुछ दिनों बाद तक अस्तित्व में महाकुंभ मेला जनपद रहेगा।

चार तहसीलों से बना नया जनपद

प्रयागराज में महाकुंभ के वक्त नए जनपद का ऐलान किया जाता है। इसके पीछे मेले में भारी संख्या में जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ है, जहां एक पूरा शहर बसाया जाता है। ऐसे में प्रयागराज की चार तहसीलों को अलग करके एक जिला बना दिया जाता है।