3 दिन पहले फांसी पर लटकी विवाहिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

3 दिन पहले फांसी पर लटकी विवाहिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

tkd

Photo Credit: Social Media


यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। तीन दिन पहले निकटवर्ती गांव फरीदनगर में फांसी के फंदे पर लटकी विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव बहादुर नगर निवासी चन्दू गिरी के बेटी आरती की शादी फरीदनगर निवासी मुकेश पुत्र जसपाल के साथ हुई थी। उसके एक 11 वर्षीय पुत्र प्रशान्त और 9 वर्षीय पुत्री उर्मी है। बीती 3 जून को आरती संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटक गई। परिवार के लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे देहरादून ले जाया गया। शनिवार को विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

मृतका के मायके वालों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका आरती की मौत से उसके परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।