गौशाला में लगी भीषण आग, सैकड़ों ट्राली भूसा और पयार खाक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

गौशाला में लगी भीषण आग, सैकड़ों ट्राली भूसा और पयार खाक

fire


हमीरपुर।  क्षेत्र के उमरी गाँव की गौशाला में गायों के लिए इकट्ठा किये गए पुआल में शनिवार सुबह लगभग ग्यारह बजे अचानक आग लग गई।आग इतनी भीषण थी कि पूरे गाँव व आसपास के इलाके में धुएँ का गुबार छा गया। ग्रामप्रधान कपिल वर्मा ने बताया कि गाँव में जिसने भी धान की खेती की थी उन सभी ने  गौशाला के लिए अपना पुआल दे दिया था।बताया कि गौशाला परिसर में लगभग चार सौ ट्रॉली गौचारा इकट्ठा था जो पूरा जलकर राख हो गया।  

ग्रामप्रधान ने फायर सर्विस को फोन किया जिसपर मौदहा से फायरब्रिगेड की गाड़ी आ गई जो शाम साढ़े चार बजे तक आग बुझाती रही।वहीं जेसीबी मशीन से भी पुआल के ढेर को अलग करके बचाने की कोशिश की गई लेकिन हवा के विपरीत रुख के चलते बचा नहीं सके।प्रधान ने बताया कि लगभग आठ बीघे में गौशाला परिसर बना हुआ है ,जिसमें लगभग चार सौ गाएं हैं।बताया कि आगजनी से गायों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।आग लगने की वजह पूँछने पर ग्रामप्रधान ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।कहा कि आग किसी ने द्वेष वश लगाई है ,क्योंकि न तो ऊपर से कोई बिजली का तार निकला है जिसके फॉल्ट से लगी हो और बस्ती से दूर सुरक्षित परिसर बनाया गया है जहाँ किसी अन्य कारण से आग लगने मुश्किल है।ग्राम प्रधान के अनुसार पुआल की ढुलाई व मजदूरी में ग्रामपंचायत का लगभग चार लाख का व्यय हुआ था जो बर्बाद हो गया।बताया कि आग पूरी तरह बुझने के बाद थाना बिवाँर में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।