Moradabad News: शिक्षिका ने की बेदर्दी पिटाई, छात्र हुआ बेहोश, तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

Moradabad News: शिक्षिका ने की बेदर्दी पिटाई, छात्र हुआ बेहोश, तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

Thakurdwara News


पंडित अनिल भरद्वाज

Moradabad News: होमवर्क Home Work पूरा न होने पर स्कूल की शिक्षिका ने छात्र Student की बेदर्दी से पिटाई कर दी। जिससे छात्र बेहोश हो गया। उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के थाना कूंडा के गांव हरियावाला निवासी अनीता पत्नी कमलेश के अनुसार उसका बेटा शुभम ठाकुरद्वारा नगर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 4 का छात्र है। 

वह गुरूवार को प्रतिदिन की भांति अन्य बच्चों के साथ विद्यालय में  पढने के लिए आया था  तो उसकी शिक्षिका ने  उसकी बेदर्दी से पिटाई कर दी। वह किसी तरह घर पहुंचा ओर बेहोश हो गया। उसने अपने बेटे के कपडे उतारकर देखा तो उसके शरीर पर पिटाई के निशान पडे थे।

dfff

 वह किसी तरह बेटे को होश में लाई पूछताछ करने पर उसके बेटे शुभम ने उसको बताया ,कि उसकी मेडम ने होमवर्क पूरा न होने की वजह से उसकी पिटाई की है। अनीता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर विद्यालय की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि शासन आदेश के अनुसार कोई भी शिक्षक ब अध्यापिका को बच्चों की पिटाई करने का अधिकार नहीं है।