अयोध्या के कबीर मठ से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने निकाली यात्रा, 300 मुसलमानों ने किया रामलला का दर्शन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

अयोध्या के कबीर मठ से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने निकाली यात्रा, 300 मुसलमानों ने किया रामलला का दर्शन

Ram Mandir Ayodhya

Photo Credit: Rakesh Pandey


राकेश पाण्डेय 
अयोध्या।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मंगलवार को रामलला का दर्शन करने से पहले यात्रा निकाली। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने यात्रा के बाद 300 से अधिक मुस्लिमों के सामूहिक रुप से अयोध्या में रामलला का दर्शन करने का दावा किया है।

मंगलवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कबीर मठ से रामलला के दर्शन के लिए यात्रा की शुरुआत किया। यात्रा से पहले बड़ी संख्या में मुस्लिम अयोध्या पहुंचे। ये सभी लखनऊ से पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे।

ठाकुर राजा रईस ने कहा कि हम चाहते हैं कि काशी और मथुरा में भव्य मंदिर बने। शेर अली ने भाईचारे की पैगाम को लेकर कहा कि राम मंदिर बनने से हम लोग बहुत प्रसन्न है। हम भगवान राम से अमन चैन की दुआ मांगते हैं। 17 वर्षीय इलियास खान का कहना कि राम हमारे नबी है और हम निरंतर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए कार्य करेंगे। मंच के अवध क्षेत्र प्रभारी डा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डा इन्द्रेश के संरक्षण में संगठन ने कई बड़े काम किए है। 300 से अधिक मुस्लिमों के साथ रामलला का दर्शन किया। 

यात्रा में महंत केशव दास, महंत उमाशंकर दास कबीर मठ अयोध्या, महंत ऋषिकेश दास, जुनैद अहमद जमशेद खान रेहाना खातून, अत्ताउल्लाह महेताब खान, मुस्तफा हसन, राहिल हसन, वसीम सिद्दीकी, परवेज अहमद, मोहम्मद ताज, मूसीर अहमद, मोहम्मद राजा, हामीद राजा, तौकीर अहमद, सकलेन राजा, अलीशेर अली खान, छोटे खान, सोहराब खान, महताब खान, सनी खान, फैज़ खान, इमामुद्दीन, शमशाद, ताज मोहम्मद, उस्मान अंसारी, शमशाद खान, अमन खान, राशिद अल्वी आदि मौजूद रहे।