NDRF के जवानों ने बेजुबान को कुएं से निकाला, बचाई जान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

NDRF के जवानों ने बेजुबान को कुएं से निकाला, बचाई जान

00


राकेश पाण्डेय

वाराणसी। एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी में बाढ़ राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं और लगातार लोगों की सहायता कर राहत सामग्री पहुंचा रही हैं I इसी बीच एक घटना गांव अनौला, थाना कैंट के अंतर्गत घटित हुई I जिसमें एक गाय 50-60 फिट गहरे कुएं में जा गिरी I हालांकि कुएं के चारों ओर कंटीली तारें लगी थी  जिसका कुछ हिस्सा टुटा हुआ थाI 

जैसे ही गांव वालों को इसकी जानकारी  मिली तो उन्होंने गाय को निकालने का प्रयास किया, कुएं में जहरीली गैस होने के कारण स्थानीय लोग गाय तक पहुंच नहीं बना पा रहे थे I जिसके बाद जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई और घटना का संज्ञान लेते हुए चौकाघाट स्थित एनडीआरएफ टीम को घटना की जानकारी दी गई I जिस पर एनडीआरएफ कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एनडीआरएफ टीम को घटना स्थल पर बचाव कार्य के लिए निर्देशित कियाI

घटनास्थल पर पहुंची टीम ने स्थिति का जायजा लिया, कुएं में जहरीली गैस होने के कारण और गाय की स्थिति को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए स्कुबा सेट लगाकर, रोप रेस्क्यू के माध्यम से रेस्क्युर को नीचे उतारा गया I अपनी जान जोखिम में डालकर एनडीआरएफ के रेस्क्युर ने गाय तक पहुंच बनाई और गाय को लगी चोटों को ध्यान में रखते हुए गाय को बाँधा और टीम ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित गाय को कुएं से बाहर निकालाI 

तत्पश्चात नगर निगम के माध्यम से गाय को पशु चिकित्सालय उपचार हेतु भिजवाया गया ज्ञात हो कि एनडीआरएफ मानव जीवन की रक्षा में तो सदैव अग्रणी रहती ही है साथ ही वेजुबान जानवरों के प्रति भी संवेदनशील हैI 

जिसका परिचय देते हुए टीम ने अथक प्रयास द्वारा गाय को सुरक्षित बाहर निकाला, स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ के बचाव कार्य को सराहा एवं आभार व्यक्त कियाI