स्पष्ट नीति व रणनीति वाला नेतृत्व ही बहुजन समाज को सुढृढ़ दिशा दे सकता है : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

स्पष्ट नीति व रणनीति वाला नेतृत्व ही बहुजन समाज को सुढृढ़ दिशा दे सकता है : लक्ष्य

स्पष्ट नीति व रणनीति वाला नेतृत्व ही बहुजन समाज को सुढृढ़ दिशा दे सकता है : लक्ष्य


लखनऊ. भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने एक भीम चर्चा का आयोजन अपने, लखनऊ में जानकीपुरम के निवास स्थान पर किया और जिसमें बहुजन समाज के आंदोलन पर विस्तार से चर्चा की गई |

स्पष्ट नीति व रणनीति वाला नेतृत्व ही बहुजन समाज को सुढृढ़ दिशा दे सकता है | यही दो शब्द है जिनकी किसी भी आंदोलन में अहम् भूमिका होती है इन दोनों शब्दों में मजबूत तालमेल होना चाहिए अगर किसी नेतृत्व में स्पष्ट नीति नहीं तो वह आंदोलन अपनी दिशा से भटकने लगेगा और अगर स्पष्ट निति है लेकिन उनको लागू करने के लिए अच्छी रणनीति नहीं है तो भी आंदोलन अपनी दिशा से दूर हो जाता है और अगर किसी आंदोलन के नेतृत्व में इन दोनों शब्दों का समावेश है तो उस आंदोलन को अपनी मंजिल तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता है और इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण मान्यवर कांशीराम जी का है जिन्होंने देश के अंतिम व्यक्ति तक सत्ता को पहुंचाया। यह बात लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या व लक्ष्य युथ कमांडर अखिलेश गौतम ने कही |

लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी जैसी सफलता के लिए बहुजन समाज में निरन्तर जागरूकता अभियान चलाना होगा और इसका एक मात्र श्रोत कैडर कैम्प है | जिसको लक्ष्य टीम ने अच्छे से समझा है तभी लक्ष्य कमांडर गांव गांव, घर घर, झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बहुजन समाज के लोगों को जागरूक करने में जुटें है |

इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, लक्ष्य युथ कमांडर अखिलेश गौतम, पिंकी गौतम, लक्ष्मी गौतम, मधु गौतम, सुनीता गौतम, अनीता गौतम, शैलेश गौतम, शालू गौतम व कृष्ण ने हिस्सा लिया |