पुलिस बनी जीवनदायिनी, रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

पुलिस बनी जीवनदायिनी, रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान

00


दिनेश कुमार प्रजापति

बिजनौर। यूपी पुलिस में तैनात जवान ने यूपी पुलिस की शान में चार चाँद लगा दिए हैं।  दरअसल इस जवान ने ज़िन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे मासूम को खून देकर बच्चे की जान बचाई है।

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के स्कार्ट डयूटी में तैनात आरक्षी अजय बाना को सूचना मिली कि आर्थो हॉस्पिटल, निकट स्टेडियम बिजनौर में 07 वर्षीय बच्चे को खून की सख्त आवश्यकता है। 

चिकित्सकों ने बताया कि यदि बच्चे को समय पर खून न मिला तो जान को ख़तरा हो सकता है। सूचना पर तत्काल आरक्षी अजय बाना द्वारा अपना खून देकर उस बच्चे की जान बचाई गयी।जिसके बाद क्षेत्र भर में यूपी पुलिस की ख़ूब प्रसंशा हो रही है।