विकास की किरणें हाशिए पर धकेले गए समाज को भी मिलनी चाहिए : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

विकास की किरणें हाशिए पर धकेले गए समाज को भी मिलनी चाहिए : लक्ष्य

विकास की किरणें हाशिए पर धकेले गए समाज को भी मिलनी चाहिए : लक्ष्य


कानपुर-देहात। लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व विजय लक्ष्मी गौतम ने कानपुर देहात के गांव नुर्रा का दौरा किया तथा बहुजन समाज की महिलाओं व युवाओं के साथ भीम चर्चा की |

विकास की किरणें हाशिए पर धकेले गए समाज को भी मिलनी चाहिए | हाशिए पर बैठे समाज का कोई रखवाला दिखाई नहीं दे रहा है जिन लोगों को इनकी रखवाली के लिए रखा गया था वही स्वार्थी नेता अपने स्वार्थ में इनके वोटो का सौदा करने में लग गए है और इनको हाशिए पर धकलने में उन नेताओं का भी बहुत बड़ा योगदान है |

अब बहुजन समाज के लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहे है वे अब अपने स्वार्थी नेताओं को रखवाले के बजाए सौदागर समझने लगे है समझे भी क्यों ना, ये नेता उनके अधिकारों के लिए तथा उन पर हो रहे शोषण पर अपना मुँह तक नहीं खोलते है, जब ये रखवाले ही सरकारों से डरने लगे है तो कैसे ये बहुजन समाज की रखवाली कर सकतें है यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने संबोधन में कही | उन्होंने देश के हुक्मरानो से मांग करते हुए कहा कि हाशिए पर धकेले गए इस समाज को भी विकास की किरणें मिलनी चाहिए |

इस भीम चर्चा में लक्ष्य लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व विजय लक्ष्मी गौतम के अलावा रेखा देवी, गुड़िया देवी, अंजू देवी, सुनीता देवी, माधुरी देवी, संगीता देवी, गीता देवी व लक्ष्य युथ कमांडर विनय प्रेम, विपिन संखवार, अंकुर गौतम, सुनील कुमार रावत, सुमित कमल, सतीश कमल, सुनील वर्मा, प्रदीप कमल, ऋषिभ वर्मा, अंकुर वर्मा ने हिस्सा लिया |