रजिस्ट्रार बोले- भावी टीचर्स करें स्काउट-गाइड शिविर के प्रशिक्षण को आत्मसात

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

रजिस्ट्रार बोले- भावी टीचर्स करें स्काउट-गाइड शिविर के प्रशिक्षण को आत्मसात

tmu


मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से डीएलएड के प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित पांच दिनी स्काउट एवं गाइड शिविर के समापन समारोह मे टीएमयू परिवार की सम्मानित सदस्या श्रीमती ऋचा जैन, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, एसोसिएट डीन एकेडमिक डॉ. मंजुला जैन, निदेशक एडमिशन श्री एसपी जैन, निदेशक कॉर्पोरेट अफेयर्स श्री राजेश वर्मा, निदेशक हॉस्पिटल प्रशासन डॉ. अजय गर्ग, निदेशक सीटीएलडी, प्रो. आरएन कृष्णिया, प्राचार्य फैकल्टी ऑफ एजुकेशन डॉ. रश्मि मेहरोत्रा, प्राचार्या डॉ. कल्पना जैन, प्राचार्य डॉ. विनोद जैन, प्राचार्य डॉ. अशोक लखेरा, सहायक कुलसचिव श्री दीपक मलिक आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने कहा, जीवन में किसी भी शिक्षक के अंदर सेवा का जज्बा होना अत्यावश्यक है, इसीलिए भावी शिक्षक भी स्काउट – गाइड शिविर में लिए प्रशिक्षण को आत्मसात करें। 

प्राचार्या डॉ. कल्पना जैन ने जीवन में पूर्ण सकारात्मकता बनाए रखने का संदेश दिया। उल्लेखनीय है, इस स्काउट एवं गाइड शिविर का शंखनाद निदेशक छात्र कल्याण, प्रो. एमपी सिंह और टिमिट कालेज की प्राचार्या डॉ. कल्पना जैन ने ध्वजारोहण करके की थी। भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन कमिश्नर श्री गौरव सक्सेना और लीडर ऑफ कोर्स कुसुम ने शिविर के नियम, स्काउट – गाइड प्रार्थना, प्रतिज्ञा, सैल्यूट आदि का प्रशिक्षण दिया। 

इसके अलावा वर्दी का महत्व, पैट्रोलिंग सिस्टम, खोज चिह्नन, स्काउट ताली, प्राथमिक चिकित्सा आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सभी प्रशिक्षुओं को सर्वांग सर्वाेत्तम , सर्वाेत्तम, गुणी उत्तम आदि वर्गाे मे मेडल प्रदान किए गए। समापन समारोह का संचालन संगठन जिला कमिश्नर श्री गौरव सक्सेना और शिक्षक श्रीएलएस तोमर ने किया।