जिम्मेदारियां व सुरक्षा दोनो पत्रकारों का दायित्व, ध्यान रखे सहयोगी: पद्माकर पाण्डेय

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

जिम्मेदारियां व सुरक्षा दोनो पत्रकारों का दायित्व, ध्यान रखे सहयोगी: पद्माकर पाण्डेय

ghazipur


बुलबुल पाण्डेय

गाजीपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उ0प्र0 की स्थानीय गाजीपुर इकाई की बैठक व टी पार्टी जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण कर किया गया। इसके बाद यूनियन के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पूर्व सांसद सरजू पाण्डेय की प्रतिमा का माल्र्यापण व जिला पंचायत परिसर में स्थित पंचायत के प्रथम जिलाध्यक्ष बाबू राम सूरत सिंह की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय पार्षद पद्माकर पाण्डेय ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देश के सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन हैं। जो निश्चित मानदेय पर ब्लाक तहसील, नगर पचंायत, गांव या जिला मुख्यालयों पर काम करते हैं और उस मानदेय से उनकी रोजी-रोटी बमुश्किल चल पाती हैं। इसलिए जनपद में बाकी रह गये ऐसे सभी अखबारों व न्यूज चैनलों में काम करने वाले स्टीगर व कैमरा मैने संगठन से जुड़ सकते हैं जिससे उनको शासन व सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाने की दिशा में काम हो रहा हैं। संगठन से जुड़ने की अन्तिम तिथि 11 जनवरी हैं।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी श्रमजीवी पत्रकारों को कोरोना व ओमिक्रान के खतरे को देखते हुए समाचार संकलन मंे सजगता बरतने की जरूरत हैं। इस मौके पर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता का उत्तरदायित्व व आने वाली चुनौतियों पर विचार करना हैं। मुख्य वक्ता अमनमणी त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों के कलम से हर शब्द जनहित में और निष्पक्ष होना बहुत जरूरी है। मौजूदा समय में पत्रकारिता पर जो चाटुकारिता का कलंक लग रहा है इसे ध्यान में रखने की जरूरत है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गौरी शंकर पाण्डेय सहित तमाम पत्रकारों ने सम्बोधित किया। इस दौरान संगठन जिला महामंत्री विजय कुमार मधुरेश ने अपने हास्य व्यंग भरे संचालन में कार्यक्रम में जोश ला दिया।

इस मौके पर भुवन जायसवाल, दिनेश चन्द्र शर्मा, राघव शर्मा, रंगनाथ दूबे, विनोद खरवार, रमेश सोनी, उपेन्द्र कुमार, सतीश जायसवाल, दुर्गविजय सिंह, सतीश पाण्डेय, प्रेम शंकर मिश्रा, अजय गिरि, रामचन्द्र सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व तर्क  प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में अनिल सिंह, सत्येन्द्र यादव, मो0 एनुददीन, विवेक सिंह, रमेश यादव, अजय कुमार पाण्डेय, शहनवाज अंसारी, सुभाष कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, विजय यादव, बुलबुल पाण्डेय, दिवाकर पाण्डेय, सूर्यवीर सिंह, आलोक त्रिपाठी, अतुल पाण्डेय, आशुतोष सिंह, रामजन्म कुशवाहा, सुशीला, अनिल कुमार, अनिलाभ, शैलेन्द्र चैधरी, राजेश सिंह, अखिलेश यादव, गुडडू तिवारी, विनय दूबे, दिनेश कुमार, रामकेश पाण्डेय, अजय राय बबलू, राकेश पाण्डेय सहित तमाम पत्रकार व यूटयूब चैनलों के पत्रकार व संवाददाता मौजूद रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष व संचालन महामंत्री ने किया। अंत में वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष त्रिपाठी की माता देवरत्नी देवी 80 वर्ष व वरिष्ठ पत्रकार किरन नाई की दादी शारदा शर्मा व जनपद की धरोहर रहे वरिष्ठ पत्रकार शम्भू नाथ भट्ठ के निधन पर एक शोक सभा की गई और लोगो ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि दी।