अव्यवस्था की भेंट चढ़ा ठाकुरद्वारा नगर पालिका में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह, जमकर हुआ हंगामा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

अव्यवस्था की भेंट चढ़ा ठाकुरद्वारा नगर पालिका में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह, जमकर हुआ हंगामा

nadim siddiqui advocate


यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में व्याप्त अव्यवस्था के चलते जमकर हंगामा हुआ।  हंगामे और सभासदों की अनदेखी के विरोध के बाद दोबारा सभासदों को शपथ दिलाई गई। 

शुक्रवार को नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष इरफान सैफी तथा सभी 25 निर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाई जानी थी। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार सभी निर्वाचित सदस्य तथा अध्यक्ष समय से नगर पालिका परिषद के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच गए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के साथ आई भीड़ भी मंच पर चढ़ गई जिससे वहां भारी अव्यवस्था फैल गई और महिला सभासदो तथा पुरुष सभासदों को पीछे कौना पकड़कर खड़ा होना पड़ा। 

इस दौरान जब उपजिलाधिकारी अजय गौतम द्वारा शपथ दिलाई गई तो शोर में अनेक सभसद इस शपथ को सुन ही नही पाए। इस बात पर वार्ड नं 23 के सभासद और अधिवक्ता नदीम सिद्दीकी ने अधिशासी अधिकारी से उनकी खराब व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और शपथ ग्रहण समारोह को छोड़कर अध्यक्ष के कक्ष में चले गए उनके साथ कई अन्य सभासद भी उठकर चले गए। 

बाद में नाराज़ सभासदों ने मीडिया से बात करते हुए इसे सभासदों का अपमान बताया उन्होंने कहा कि उन्हें जनता ने इस दिन के लिए चुनकर नही भेजा है। उधर सभासद इस बात को लेकर भी काफी नाराज दिखाई दिए कि जब वे सब अव्यवस्था का विरोध कर रहे थे तब नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इरफान सैफी ने एक भी शब्द नही बोला और वह इस पूरे मामले में खामोश रहे। 

बाद में किसी तरह नाराज़ सभासदों को मनाया गया और सभी सभासदों को दोबारा शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद कुछ सभासदों ने बताया है कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार का भ्र्ष्टाचार नही होने देंगे और जो कार्य भी होंगे उनमे मानको का पूरा ध्यान रखा जाएगा यदि मानको को ताक पर रखकर कोई कार्य कराया जाएगा तो वह उसका जमकर विरोध करेंगे।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठकों में खासा हंगामा रह सकता है।