ठाकुरद्वारा: दो तहेरे भाईयों पर घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा: दो तहेरे भाईयों पर घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

maarpeet

Photo Credit: Waseem


यामीन विकट
मुरादाबाद।
ठाकुरद्वारा में घर में घुसकर युवती से अश्लील हरकतें करने व मारपीट करने की शिकायत पर दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मानावाला निवासी 20 वर्षीय युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती दस मई को गांव के ही रहने वाले विशाल व विशेष पुत्रगण राजपाल  उसे अकेला पाकर घर में घुस आए।

आरोप है कि उक्त दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया और जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।

उसके शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी भाइयो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।बताया गया है कि आरोपी पीड़िता के तहेरे भाई हैं। कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।