ठाकुरद्वारा: अधिवक्ताओं ने किया राजस्व न्यायालय के कार्यों का अनिश्चित कालीन बहिष्कार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा: अधिवक्ताओं ने किया राजस्व न्यायालय के कार्यों का अनिश्चित कालीन बहिष्कार

thakurdwara news


यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।
तहसील में व्याप्त भ्र्ष्टाचार तथा किसानों के खातों में गलत दर्ज हुए अंशो को दुरूस्त करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालय के कार्यो का अनिश्चित कालीन बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

गुरुवार को ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन की एक बैठक हुई जिसमें राजस्व न्यायालय में भृष्टाचार व किसानों की खतौनियों में गलत अंशों को सही न करने का मुद्दा उठाया गया। बैठक में कहा गया कि गलत अंशो को ठीक करने में भारी उदासीनता बरती जा रही है तज धारा 32, 38  34/35 24/ उत्तरप्रदेश राजस्व संहिता के वादों में समय से निस्तारण न करने के कारण किसानों व अधिवक्ताओं को मानसिक रूप से परेशान होने पर समस्त अधिवक्ता गण अनिश्चित काल तक राजस्व न्यायालय के कार्यो के बहिष्कार पर रहेंगे।