ठाकुरद्वारा: महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भावाधस ने SDM को सौंपा ज्ञापन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा: महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भावाधस ने SDM को सौंपा ज्ञापन

Thakurdwara News


यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।
पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।

गुरुवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एस डी एम अजय कुमार मिश्रा को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सन्देशखली में महिलाओं और परिवारो पर किये जा रहे हमलों की निंदा करते हैं। 

ज्ञापन में कहा गया है कि 47 दिन पूर्व हुई ई डी  के अधिकारियों पर हमले के बाद महिलाओं के साथ योन उत्पीडन,बबर्र्ता पूर्वक व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं जो पश्चिम बंगाल व पुलिस विभाग की नाकामी को दर्शाता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि आर्थिक,राजनेतिक,और धार्मिक मामलों में महिलाओं को साधन बनाना अपमान जनक व  निंदा जनक है। 

ज्ञापन में मांग की गई है कि लोकतंत्र में महिलाओं के अधिकारो,का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। सभी पीड़ित महिलाओं व परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए,महिलाओं का मनोबल बना रहे इसके लिए उन्हें शासन द्वरा प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित परामर्श दाताओं के द्वारा परामर्श दिलाया जाए,महिलाओं पर हुए अत्याचारों की पूछताछ कैमरे के सामने की जाए, विभिन्न घटनाओं पर बोलने के लिए एक स्वतंत्र हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में अंकित बजरंगी,शंकर,आयुष भारती,सुभाष कुमार,सत्यम,अरविंद,आदि मौजूद रहे।