ठाकुरद्वारा: बम-बम हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा शहर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा: बम-बम हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा शहर

Thakurdwara News

Photo Credit: Ganga


यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।
8 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्त कांवरिया शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए शिव भक्त कांवरिया हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने-अपने गंतव्य पर पहुंच गए हैं। सड़क पर हर हर बम बम और हर हर महादेव के नारे गूंजने से क्षेत्र का माहौल शिवमय हो गया। 

क्षेत्र से बहुत बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से कांवर लेने के लिए रवाना हुए थे। गुरुवार को हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शिव भक्त अपने-अपने गंतव्य पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को  कांवरिया शिवालयों पर पहुंच कर भगवान शिव को बेलपत्री गंगाजल दूध धतूरा आदि चढ़कर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करेंगे।

भारी वाहनों का प्रवेश रहा बंद
महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर कांवरियों के मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बन्द रहा हाईवे स्थित बॉर्डर व मंदिरों पर कांवरियों की सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात रहा साथ ही हाईवे पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करती रही। इस दौरान स्वम् कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र चौहान ने कांवरियों के आने जाने वाले रास्तों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को देखा।