ठाकुरद्वारा: CMO के सामने गूंजा फ़र्ज़ी अस्पतालों और फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैबों का मामला, शीघ्र होगी कार्रवाई

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा: CMO के सामने गूंजा फ़र्ज़ी अस्पतालों और फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैबों का मामला, शीघ्र होगी कार्रवाई

cmo moradabad

Photo Credit: Yameen Vikat


यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।
नगर व क्षेत्र भर में अवैध रूप से चलाए जा रहे फ़र्ज़ी अस्पतालों का मुद्दा शनिवार को एक बार फिर उस समय ज़ोर शोर से उठाया गया जब नवागत सी एम ओ डॉ कुलदीप सिंह नगर के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने आये थे। 

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी से सवाल करते हुए मीडिया कर्मियों ने कहा कि नगर के फ़र्ज़ी अस्पतालों में झोलाछाप चिकित्सको के इलाज से आएदिन कोई न कोई मामला प्रकाश में आता रहता है। ऐसे मामलों के बाद अक्सर जब कभी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी होती है तो इन अस्पतालों को सील कर दिया जाता है और चार छह दिन बाद पहले की तरह उन्हें फिर से क्लीन चिट दे दी जाती है। 

इसी तरह नगर में फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैब भी धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं और उनकी भी यही हालत है कि इधर बन्द होती हैं और उधर खुल जाती हैं। इन सवालों का जवाब देते हुए नवागत सी एम ओ ने कहा कि वह हाल ही में आये हैं और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर ठोस कार्यवाही कराई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक टीम बनाकर ऐसे सभी फ़र्ज़ी अस्पताल और लैब के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराएंगे। उन्होंने साफ कहा कि उनके होते जो फ़र्ज़ी अस्पताल या लैब सील की जाएगी वह खुल नही पाएगी।

इस दौरान सी एम ओ ने सरकारी अस्पताल स्थित लैब में तैनात एल टी गुलाब सिंह व प्रमोद कुमार को निर्देश दिए कि मरीज़ों को अस्पताल में ही जांच कराए जाने की सलाह दें और अस्पताल में बोर्ड लगा कर उसपर भी चस्पा कराएं कि अस्पताल में जांच की जाती है।

इस दौरान सी एम ओ के साथ ए सी एम ओ डॉ संजीव बेलवाल , चिकित्साधीक्षक डॉ राजपाल सिंह, वरिष्ठ लिपिक आशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।