ठाकुरद्वारा: किन्नर ने लगाया पुलिस पर मारपीट कर गोली मारने का गम्भीर आरोप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा: किन्नर ने लगाया पुलिस पर मारपीट कर गोली मारने का गम्भीर आरोप

Thakurdwara


यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।  
पुलिस पर गोली मारकर घायल करने की बात कहते हुए किन्नर ने थाना भोजपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस पर थाने में गोली मारने और थाना परिसर में मारपीट कर  घायल करने के लगाए आरोप को पुलिस द्वारा निराधार बताया गया है।  

थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव बहेड़ी ब्रहमनान निवासी किन्नर खुशबू पुत्र अब्दुल खालिद ने बताया कि मेरे भाई गुलाम नवी को पुलिस जबरन झूठे केस में फंसाने का प्रयास कर रही है। जबकि मेरे भाई के खिलाफ कोई मुकदमा थाना भोजपुर में  दर्ज नही है। उसका कहना था कि राजनीति के तहत मेरे भाई को थाना पुलिस फंसाने में लगी है। शनिवार को थाना पुलिस मेरे भाई  गुलाम नवी को गाली गलौच और जान मारने की धमकी देने के आरोप में थाने ले गई। 

आरोप है कि थाना पुलिस ने मेरे भाई के साथ जमकर मारपीट कर उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।  मेरा भाई गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद भी पुलिस ने मेरे भाई का शांति भंग के आरोप में चालान कर एसडीएम न्यायालय ठाकुरद्वारा में पेश किया। इस दौरान मेरे भाई की हालत बिगड़ गई। न्यायालय में आरोपी की हालत बिगड़ती देखकर पुलिस प्रशासन में हड़कंम मच गया। थाना भोजपुर पुलिस ने ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। इस दौरान अस्पताल पुलिस छाबनी में  तब्दील  हो गया। 

घायल के भाई किन्नर खुशबू का कहना है कि थाना पुलिस पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगो से हमसाज होकर मुकदमें के फैसले का दबाब बनाने का प्रयास कर रही है। वहीं थाना भोजपुर पुलिस का कहना है कि बहेड़ी ब्रह्मनान स्थित परिषदीय विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकाओं सहित बच्चों के साथ गाली गलौच करने और धमकी देने के आरोप में शिक्षको ने गुलाम नवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया  था। शनिवार को आरोपी को दो कांस्टेबल बाइक पर बैठा कर थाने ला रहे थे। तभी  आरोपी  मासूमपुर गांव के निकट चलती बाइक से कूद गया और वह घायल हो गया। आरोपी के भाई द्वारा पुलिस पर लगाए सभी आरोप निराधार है। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना भोजपुर पुलिस शांति भंग के आरोपी गुलाम नवी को ठाकुरद्वारा एसडीएम न्यायालय लायी थी। जहां आरोपी की जमानत होने के बाद हालत बिगड़ गई। आरोपी की हालत नाजुक देखते हुए उसे नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत में सुधार है।