ठाकुरद्वारा: अपहरण की फर्जी सूचना पर रातभर खेतों में दौड़ती रही पुलिस
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। बीती रात कोतवाली पुलिस में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक ग्राम प्रधान पति ने खुद कोतवाली प्रभारी को फोन कर युवक का अपहरण किये जाने की सूचना दी। आनन फानन में कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां घण्टो तक इधर उधर भटकने के बाद मालूम हुआ कि सूचना ही फ़र्ज़ी है। अब ग्राम प्रधान पति सूचना देने की बात से ही इंकार कर रहा है।
बीती रात लगभग 9 बजे कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार चौहान के सरकारी नम्बर पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोवद वाला मझरा के प्रधान पति प्रमोद कुमार ने फोन किया और बताया कि गांव के एक युवक को कुछ कार सवार जबरन उठा कर ले गए हैं। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन फानन में कोतवाली प्रभारी हल्का दरोगा छविनाथ सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मोके पर पहुंच गया।
बताया गया है कि अपहरत युवक तथा अपहरण कर्ताओं की तलाश में कोतवाली पुलिस रात लगभग तीन बजे तक इधर से उधर दौड़ती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। बाद में ये पूरी सूचना फ़र्ज़ी पाई गई अब इस सूचना से जुड़ी पूरी कहानी ये है कि ग्राम बोवद वाला मझरा से दो अलग अलग बाइक पर दो सगे भाई ठाकुरद्वारा आये थे एक भाई के साथ उसकी पत्नी थी जबकि दूसरे भाई की बाइक पर उसकी सगी भाभी बैठी हुई थी। जब ये दोनों बाइको पर अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे तो एक बाइक जिसपर देवर भाभी सवार थे उसने बाइक अपने भाई की बाइक से आगे निकाल ली और रास्ते में गांव से पहले अपनी भाभी के साथ कुछ ऐसी हरकत की जिससे उसकी भाभी बाइक से गिर गई और उसने देवर की हरकत का विरोध करते हुए इस बात की शिकायत अपने पति से करने की बात कही।
इस बात से देवर डर गया और मौके से फरार हो गया साथ ही उसने अपना मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर लिया। युवक के गायब होते ही कहानी गढ़ी गई और उसके अपहरण की सूचना पुलिस को दे गई। बाद में पुलिस ने रातभर खाक छान ने के बाद जब गम्भीरता से मामले की जांच की तो पूरी कहानी का खुलासा हो गया और ये भी पता चल गया कि घटना के बाद युवक भाभी को छोड़कर पास के खेतों में जाकर छिप गया था। इस मामले में जब कुछ मीडिया कर्मियों ने प्रधान पति से सूचना देने की बात पूछी तो वह सिरे से इस बात को नकार गया जबकि कोतवाली प्रभारी के सरकारी नम्बर पर प्रधान पति ने 11 मिनट तक बात की है।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि प्रधान पति द्वारा फ़र्ज़ी सूचना दिए जाने के बाद उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।