ठाकुरद्वारा: मुरादाबाद मार्ग के निर्माण के लिए सपा विधायक ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा: मुरादाबाद मार्ग के निर्माण के लिए सपा विधायक ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

moradabad road

Photo Credit: Yameen Vikat


यामीन विकट
मुरादाबाद।
ठाकुरद्वारा सपा विधायक नवाब जान खां ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखकर मुरादाबाद ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग को बनवाये जाने की मांग की है। विधानसभा 26 से सपा विधायक नवाब जान खां ने सड़क  परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर मुरादाबाद , ठाकुरद्वारा,काशीपुर मार्ग को बनवाये जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि उक्त मार्ग को जनवरी 2022 राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था। 

राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने से पूर्व उक्त लोक निर्माण विभाग का मार्ग टिहरी मुरादाबाद मार्ग था ।उक्त मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जा चुका है इसी मार्ग से विश्व भर के पर्यटक मशहूर जिम कोर्बेट नेशनल पार्क तथा नैनीताल जाते हैं लेकिन वर्तमान समय में उक्त मार्ग बहुत बुरी तरह छतिग्रस्त है और विश्व भर के पर्यटकों को इस मार्ग से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

पत्र में ये भी कहा गया है कि एन एच 734 के निर्माण में अभी काफी समय लगेगा क्योंकि अभी तक भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा नहीं हुआ है। लोक निर्माण विभाग उक्त मार्ग का निर्माण इसलिए नही करा रहा है कि इस मार्ग का अधिग्रहण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा कर लिया गया है । सपा विधायक ने कहा है कि उक्त मार्ग उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है विश्वभर से आने वाले पर्यटकों तथा क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए एन एच 734 के निर्माण से पूर्व उक्त मार्ग का निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक है। बताते चलें कि काफी लंबे समय से उक्त मार्ग की हालत बेहद खराब है और वर्तमान में होने वाली वर्षा से इसकी हालत बद से बदतर हो चुकी है।