बुंदेलखंड के सभी जिलों की हवा जहरीली, जालौन अव्वल!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

बुंदेलखंड के सभी जिलों की हवा जहरीली, जालौन अव्वल!

बुंदेलखंड के सभी जिलों की हवा जहरीली, जालौन अव्वल!


विनोद मिश्रा 
बांदा।
सुप्रीमकोर्ट, केंद्र और प्रदेश सरकारों की तमाम कवायदों के बाद भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। ठंड के दस्तक होने के साथ इसके बढ़ने से इसमें और वृद्धि होगी। इधर, दीपावली की आतिशबाजी नें इसे और बढ़ा दिया है। ताजा स्थिति यह है कि बुंदेलखंड में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण जालौन जिले में है।

यहां की एक्यूआई 164 है। चित्रकूटधाम मंडल में हमीरपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां एक्यूआई 159 मापी गई है। बांदा और चित्रकूट का एक्यूआई 155 और महोबा का 157 है। एक्यूआई का मानक अधिकतम 100 है। ये आंकड़े वायु गुणवत्ता सूचकांक संबंधी वेबसाइट ‘आईक्यू-एयर’ की रिपोर्ट के हैं। मौजूदा में पर्यावरण की यह स्थिति सेहत के लिए हानिकारक है।

बुंदेलखंड में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का स्तर बांदा 155, जालौन 164, झांसी 160, हमीरपुर 159, महोबा 157, चित्रकूट, 155,ललितपुर,155

वायु प्रदूषण सांस लेने में दिक्कत होती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन डी शर्मा मेडिकल कालेज के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. करन राजपूत और जिला अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. केएल पांडेय ने बताया कि वायु प्रदूषण से ब्रांकाइटिस का खतरा रहता है।

श्वांस नली में सूजन आ सकती है। फेफड़े तक आक्सीजन पहुंचने में अवरोध होने पर सांस फूलने लगती है। प्रदूषण से अस्थमा, सीओपीडी रोगियों को ज्यादा दिक्कत होती है। जुकाम, जिस्म में दाने पड़ना, छींके आना, खांसी, हृदय रोग की भी समस्या हो सकती है।