नक्सल प्रभावित यूपी के इस इलाके में तेज हो रही सुरक्षा एजेंसियों की कदम ताल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

नक्सल प्रभावित यूपी के इस इलाके में तेज हो रही सुरक्षा एजेंसियों की कदम ताल

00


राकेश पाण्डेय
सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा नियमित रुप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघंन काम्बिंग किया जाता है। 

इसी क्रम में थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्थरी व परसौना के जंगली इलाकों में जोन वाराणसी की क्यूआरटी टीम के साथ सघन कॉम्बिंग की गयी। 

क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में थाना करमा पुलिस द्वारा मय पीएसी बल थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरदेवा में सघन काम्बिंग की गयी। 

कॉम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उन्हें मुख्य धारा में रहकर किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया।