तीसरी शादी करने पहुंचा युवक, दूसरी बीवी ने रुकवाया निक़ाह

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

तीसरी शादी करने पहुंचा युवक, दूसरी बीवी ने रुकवाया निक़ाह

nikah


बागपत। गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के युवक ने बताया कि उनकी बहन का निकाह खेकड़ा थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ छह साल पूर्व हुआ था। बाद में पता चला था कि बहनोई ने जम्मू- कश्मीर की युवती से पहले ही निकाह कर रखा है। जिनके एक बेटी भी है। उनकी बहन से धोखाधड़ी से निकाह किया गया है। थोड़े दिन बाद ही बहन को ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे थे। मामला अदालत में विचाराधीन है।

आरोप है कि बहनोई रविवार को तीसरा निकाह रचाने के लिए बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बरात लेकर पहुंच गए। जानकारी मिलने पर वह अपनी बहन व अन्य स्वजन के साथ निकाह समारोह में पहुंचे और बहनोई की करतूत की पोल खोली तो उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बहनोई (दूल्हे) समेत कई लोगों को कोतवाली ले आई, लेकिन सेटिंग कर थोड़ी देर बाद ही छोड़ दिया गया। उनके विरोध करने पर पुलिस ने बहनोई को दोबारा पकड़ा। वहीं दूल्हे का कहना है कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। उधर कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार है।

मुंह से बोला था तलाक, लेकिन लिखापढ़ी में नहीं हुआ

पीड़ित महिला का कहना है कि शौहर ने एक कमरे में उनके सामने तीन बार तलाक बोला था, लेकिन लिखापढ़ी में कोई तलाक नहीं हुआ।