तिगरी गंगाधाम में तीन घंटे दीपदान की अनुमति मिली, इस गाइडलाइन का करना होगा पालन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

तिगरी गंगाधाम में तीन घंटे दीपदान की अनुमति मिली, इस गाइडलाइन का करना होगा पालन

तिगरी गंगाधाम में तीन घंटे दीपदान की अनुमति मिली, इस गाइडलाइन का करना होगा पालन


अमरोहा। शासन के आदेश पर डीएम ने तिगरी धाम में दीपदान की सशर्त अनुमति दे दी है। रविवार को दोपहर दो से शाम पांच बजे तक तिगरी गंगाधाम में दीपदान की अनुमति दी है। मृतक के परिवार के दो लोग ही दीपदान में शामिल हो सकें।

यूपी के अमरोहा जिले के तिगरी में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान से एक दिन पहले मृत आत्माओं की शांति के लिए गंगा किनारे दीपदान किया जाता है।

डीएम उमेश मिश्र और एसपी डा. विपिन ताडा ने तिगरी गंगाघाट का दौरा किया। गंगा घाटों के किनारे सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। पानी की गहराई के अनुसार बैरीकेडिंग कराने के लिए भी कहा। कहा कि 29 नवंबर की दोपहर दो बजे से शाम को पांच बजे तक दीपदान की अनुमति दी जाएगी। मृतक के परिवार के दो लोग ही दीपदान में शामिल हो सकेंगे। सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा। नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।