चप्पल लेने जा रहे चाचा भतीजी की हादसे में मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

चप्पल लेने जा रहे चाचा भतीजी की हादसे में मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Accident in sambhal

Photo Credit: Ganga


UPUKLive Desk, Sambhal, Nov 02 , 2024, Written By: Dushyant Rajput

संभल।  घर से बाइक पर सवार होकर चप्पल लेने निकले चाचा भतीजी व भतीजे को टैक्टर ने रौंद दिया। चाचा और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। 

हादसा संभल के असमोली क्षेत्र के परियावली बस अडडे के पास हुआ।  हादसे में मृत युवक का नाम विजेंद्र पुत्र करन सिंह और भतीजी का नाम रेनू पुत्र स्व. मलखान सिंह और घायल भतीजे का नाम हिमांशु पुत्र मलखाना सिंह है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगा दिया है। वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी सीओ  ने ग्रामीणों को समझाया और जाम को खुलावा। 

Published By: Dushyant Rajput