UPSC की सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा आज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

UPSC की सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा आज

exam


लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रीलिम परीक्षा 2021 आज यानी रविवार को आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए राजधानी में 84 केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी। यह शिफ्ट 11:30 बजे तक चलेगी। 

वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगी। लखनऊ में 39599 अभ्यर्थियों की परीक्षा की व्यवस्था तय की गई है। परीक्षा के सफल समापन के लिए सरकार ने 5 परीक्षा पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं और यूपीएससी में 2 पर्यवेक्षकों को लखनऊ भी भेजा है। इसके अलावा 29 सेक्टर के अधिकारियों को भी तैनात किया गया था।