गुलेल से कार का शीशा तोड़कर करता था चोरी, 66 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज, स्पाई कैमरा भी बरामद
नोएडा | गुलेल के र्छे से कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-45 से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान इत्मियाद उर्फ अरमान आलम के रूप में हुई है। इस पर नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली मिलाकर 66 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसका एक साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी फरार है। इत्मियाद के बैंक में जमा एक लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं। इसके पास से 3 लैपटॉप, 2 बैग खाली, 1 स्पाई कैमरा डिवाइस और एक टीवीएस एनटोर्क बरामद की गई है। पूछताछ में इसने बताया कि इत्मियाद अपने साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी के साथ मिलकर एनसीआर के बाजार व मॉल के बाहर खड़ी गाड़ियों की पहली रेकी करता था। इसके बाद गुलेल के र्छे से शीशे को तोड़कर उसमें रखे बैग को चोरी कर फरार हो जाता था। रेकी और चोरी करने का टाइम पीरियड महज 2 से 3 मिनट का ही होता था।
इसके पास से एक स्पाई कैमरा भी मिला है। चेकिंग दौरान पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ये स्पाई कैमरा डिवाइस लगाकर रखता है, ताकि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सके। पुलिस ने बताया कि इत्मियाद ने लैपटॉप व सामान बेचकर अपने बैंक में रुपये जमा करता था, जिसमें जमा करीब 1 लाख रुपये को फ्रीज कराया गया है।
नोएडा, 14 जून (आईएएनएस)| गुलेल के र्छे से कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-45 से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान इत्मियाद उर्फ अरमान आलम के रूप में हुई है। इस पर नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली मिलाकर 66 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसका एक साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी फरार है। इत्मियाद के बैंक में जमा एक लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं। इसके पास से 3 लैपटॉप, 2 बैग खाली, 1 स्पाई कैमरा डिवाइस और एक टीवीएस एनटोर्क बरामद की गई है। पूछताछ में इसने बताया कि इत्मियाद अपने साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी के साथ मिलकर एनसीआर के बाजार व मॉल के बाहर खड़ी गाड़ियों की पहली रेकी करता था। इसके बाद गुलेल के र्छे से शीशे को तोड़कर उसमें रखे बैग को चोरी कर फरार हो जाता था। रेकी और चोरी करने का टाइम पीरियड महज 2 से 3 मिनट का ही होता था।
इसके पास से एक स्पाई कैमरा भी मिला है। चेकिंग दौरान पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ये स्पाई कैमरा डिवाइस लगाकर रखता है, ताकि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सके। पुलिस ने बताया कि इत्मियाद ने लैपटॉप व सामान बेचकर अपने बैंक में रुपये जमा करता था, जिसमें जमा करीब 1 लाख रुपये को फ्रीज कराया गया है।
इसके पास से एक स्पाई कैमरा भी मिला है। चेकिंग दौरान पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ये स्पाई कैमरा डिवाइस लगाकर रखता है, ताकि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सके। पुलिस ने बताया कि इत्मियाद ने लैपटॉप व सामान बेचकर अपने बैंक में रुपये जमा करता था, जिसमें जमा करीब 1 लाख रुपये को फ्रीज कराया गया है।
नोएडा, 14 जून (आईएएनएस)| गुलेल के र्छे से कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-45 से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान इत्मियाद उर्फ अरमान आलम के रूप में हुई है। इस पर नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली मिलाकर 66 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसका एक साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी फरार है। इत्मियाद के बैंक में जमा एक लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं। इसके पास से 3 लैपटॉप, 2 बैग खाली, 1 स्पाई कैमरा डिवाइस और एक टीवीएस एनटोर्क बरामद की गई है। पूछताछ में इसने बताया कि इत्मियाद अपने साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी के साथ मिलकर एनसीआर के बाजार व मॉल के बाहर खड़ी गाड़ियों की पहली रेकी करता था। इसके बाद गुलेल के र्छे से शीशे को तोड़कर उसमें रखे बैग को चोरी कर फरार हो जाता था। रेकी और चोरी करने का टाइम पीरियड महज 2 से 3 मिनट का ही होता था।
इसके पास से एक स्पाई कैमरा भी मिला है। चेकिंग दौरान पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ये स्पाई कैमरा डिवाइस लगाकर रखता है, ताकि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सके। पुलिस ने बताया कि इत्मियाद ने लैपटॉप व सामान बेचकर अपने बैंक में रुपये जमा करता था, जिसमें जमा करीब 1 लाख रुपये को फ्रीज कराया गया है।