जहां भी जाएं समाज को जगाएं, जागरुकता का अभियान घर घर चलाएं : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

जहां भी जाएं समाज को जगाएं, जागरुकता का अभियान घर घर चलाएं : लक्ष्य

जहां भी जाएं समाज को जगाएं, जागरुकता का अभियान घर घर चलाएं : लक्ष्य


सीतापुर. लक्ष्य की युथ टीम ने एक कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर के हरगांव ब्लॉक के गांव सहदेव पुरवा में किया जिसमें गांव वासियों ने विशेषतौर से युवा व महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | लक्ष्य की टीम द्वारा गांव गांव, घर घर जाकर बहुजन समाज में निरन्तर जागरूकता अभियान चलाना उनके सामाजिक परिवर्तन के इरादों को साफ जाहिर करता है यहाँ यह बता दें कि लक्ष्य की टीमें पिछले 22 वर्षो से समाज के अधिकारों के लिए निरन्तर संघर्षरत है |

जहाँ भी जाएं समाज को जगाएं, जागरुकता का अभियान घर घर चलाएं | यह दो लाइन ही कैडर कैम्प की थीम रही अगर इन दो लाइन के अर्थो को बहुजन समाज के लोग अच्छे से समझ लें और उस पर अमल करने लगे तो बिना संसाधनों के समाज में क्रांति आ जाएगी यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कही |

उन्होंने बहुजन समाज की स्थिति पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस स्थिति के लिए दूषित मानशिकता वाले लोगों के साथ साथ हमारे स्वार्थी नेता भी जिम्मेदार है लेकिन इसमें हमारा भी कम कसूर नहीं है हम अपनी ताकत को समझ ही नहीं पाएं है और समाज के काम के नाम पर तरह तरह के बहाने ढूंढने लगते है अर्थात् समय व संसाधनो की कमी का रोना रोने लगते है |

लक्ष्य कमडंरों ने इसका हल निकालते हुए समझाया कि हम लोग अपने काम से रिश्तेदारियों व अन्य स्थानों पर जाते है बस जहाँ जा रहें वही सामाजिक जागरूकता शुरू कर दें जिससे समाज में सामाजिक कार्यों के लिए समय और संसाधनों के बिना ही समाज में सामाजिक क्रांति हो जाएगी | गांव वासियों ने लक्ष्य कमांडरों के इस थीम की जोरदार प्रशंसा की |

इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर विमला रानी, मुन्नी बौद्ध, जयश्री आनंद, गीता गौतम, सावित्री गौतम, सुमन बौद्ध, फूलमती गौतम, लक्ष्य युथ कमांडर कालीचरन गौतम, सुधीर सिंह, रंजीत गौतम, छोटू गौतम, शैलेन्द्र आर्या, विनय प्रेम, शैलेन्द्र राजवंशी, धीरज भारती, सोनू शर्मा, गुफरान खान ने हिस्सा लिया और लक्ष्य कमांडर धर्मेंद्र कुमार राणा व बालक राम ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया |