जुए में पत्नी को दांव पर लगाया, फिर हुआ ऐसा...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttar Pradesh

जुए में पत्नी को दांव पर लगाया, फिर हुआ ऐसा...

woman


UP News: रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस अधिकारियों से इंसाफ मांगा है. पत्नी की पूरी बात जान पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए हैं. महिला के साथ उसके पति ने कुछ ऐसा किया है, जो बेहद शर्मनाक है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलते हुए अपनी पत्नी यानी उसे भी दांव पर लगा दिया और फिर जुआ हार गया. इसके बाद पति ने पत्नी पर प्रेशर बनाया कि वह उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाए.

पत्नी का आरोप है कि पति को जुए की काफी लत है. इस चक्कर में वह अपना सब कुछ खो बैठा है. पत्नी के मुताबिक, 12 बीघा जमीन, घर के जेवर समेत वह सब कुछ जुए में हार बैठा है. इस बार उसने अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलते हुए अपनी पत्नी यानी उसे ही दांव पर लगा दिया. फिर वह हार गया. पत्नी का कहना है कि अब उसका पति दबाव बना रहा है कि वह उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाए. इसको लेकर पति मारपीट भी कर रहा है और उसके दोस्त भी महिला को परेशान कर रहे हैं.

पीड़िता का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और अब उसने उसके सम्मान के साथ भी खिलवाड़ कर दिया है. पत्नी का कहना है कि उसके पति और उसके दोस्तों ने उसके साथ क्या-क्या है, वह ये बता भी नहीं सकती. ये सारी बात वह कोर्ट में ही बोलेगी. आपको ये भी बता दें कि दोनों की शादी साल 2013 में हुई थी.

अब पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की मांग की है. बता दें कि पुलिस ने पीड़िता की आपबीती सुन आरपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.इस मामले पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया, महिला की शिकायक मिली है. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाए हैं. केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जाएगी.