कब्रिस्तान में खड़े पेड़ों पर चली आरी, वाहन समेत दो हिरासत में

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

कब्रिस्तान में खड़े पेड़ों पर चली आरी, वाहन समेत दो हिरासत में




हरिद्वार, 15 मई (हि.स.)। पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद पदार्था में कब्रिस्तान में खड़े पेड़ों के अवैध रूप से काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले के संबंध में पथरी पुलिस ने लकड़ी ले जा रहे वाहनों व दो लोगों को हिरासत में लिया है।

पथरी क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद पदार्था के किब्रिस्तान में सेतल व अन्य कई प्रजातियों के पेड़ हैं। रविवार की सुबह जब ग्रामीण कब्रिस्तान के पास से गुजरे तो उन्होंने देखा की पेड़ो को काटा जा चुका है। पेड़ों को काटने वाले कटे हुए पेड़ों को ट्रेक्टर ट्राली में मशीन के द्वारा लोड कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेने के साथ लकड़ी ले जाने के लिए उपयोग में लाए जा रहे वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत