रात्रि प्रवास के बाद नैनीताल से लौटे सीएम, डीएम गर्ब्याल के कार्यों की सराहना की

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

रात्रि प्रवास के बाद नैनीताल से लौटे सीएम, डीएम गर्ब्याल के कार्यों की सराहना की

cm dhami


नैनीताल। मुख्यमंत्री रविवार की रात्रि नैनीताल में प्रवास करने के बाद हल्द्वानी रवाना हो गए हैं। यहां जाने से पूर्व सोमवार सुबह उन्होंने नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय के विस्तारीकरण तथा पुलिस ट्रांजिट हॉस्टल के नवीनीकृत कार्यालय का लोकार्पण किया। लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए।

इस दौरान नयना देवी मंदिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुमाऊं के धार्मिक पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए सरकार मानस खंड कॉरिडोर स्थापित करने जा रही है। प्रथम चरण में कुमाऊँ के सभी जिलों के धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर करते हुए अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके बाद चार धाम की तर्ज पर कुमाऊं के धार्मिक स्थलों तक देश भर से भक्तों और पर्यटकों को लाया जाएगा।

इस दौरान नितिन कार्की के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री ने नंदा देवी मेले के दौरान परंपरागत तौर पर होने वाली पशुबलि के लिए आवश्यक प्रबंध एवं अनुमति देने का अनुरोध किया जबकि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित रौतेला व वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा के नेतृत्व में हरीश राणा व शुभम आदि छात्रों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रावास की टूटी हुई दीवारों की मरमत एवं छात्रावास के पुनर्निर्माण करने का निवेदन किया।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी के रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पहाड़ी अंजीर कहे जाने वाले ‘बेड़ू पाको बारों मासा’ गीत में वर्णित बेड़ू से पिथौरागढ़ में बनाए जा रहे जैम-जैली का जिक्र करते हुए नैनीताल जनपद में डीएम धीराज गर्ब्याल के निर्देशन में बेरी एवं सेब की आधुनिक तरीके से बड़े पैमाने पर कराई जा रही खेती की भी सराहना की।

गौरतलब है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने बीती रात्रि नगर के मल्लीताल खड़ी बाजार में डीएम गर्ब्याल द्वारा कराए गए सौंदर्यीकरण के कार्यों को निहारा और पसंद किया था। उन्होंने मंच से भी डीएम गर्ब्याल के कार्यों की सराहना की थी।