CM धामी ने बनबसा में जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी,अनेक समस्याओं का हुआ मौके पर ही निस्तारण

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

CM धामी ने बनबसा में जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी,अनेक समस्याओं का हुआ मौके पर ही निस्तारण

pic


देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन बनबसा में आयोजित मुख्य सेवक जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री  धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं को ससमय  निस्तारण करें, जिससे किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो। जनता की समस्या जिस स्तर की हो उसका समाधान उसी स्तर पर होना चाहिए, बेवजह वह समस्या उच्च स्तर पर न आए।

कुछ समस्याएं सड़क निर्माण,जल भराव,पेयजल, स्वरोजगार,सौर ऊर्जा, शौचालय निर्माण आदि की भी समस्याएं रखी. जन समस्या शिविर में विभिन्न लोगों द्वारा अपनी अपनी समस्याएं सीएम के समक्ष रखी.

सीएम ने लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं को ससमय निस्तारण करें जिससे किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्या जिस स्तर की हो उसका समाधान उसी स्तर पर होना चाहिए. बेवजह वह समस्या उच्च स्तर पर न आए. अगर ऐसा होता है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष  दीप पाठक, प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष शशांक रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल, उपाध्यक्ष बीसूका संतोष थपलियाल, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत अन्य लोग मौजूद रहे.