ज्वेलरी कारोबारी पर हुए हमले व रंगदारी मामले में पांच लोग गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

ज्वेलरी कारोबारी पर हुए हमले व रंगदारी मामले में पांच लोग गिरफ्तार

pic


हरिद्वार। ज्वालापुर में मोरा तारा ज्वैलर्स के मालिक पर हुई फायरिंग व रंगदारी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने ज्वेलर्स कारोबारी पर फायरिंग व रंगदारी की घटना का ज्वालापुर कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी व साइबर सेल की चार टीमों ने घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम प्रदीप चौहान, सचिन प्रजापति, कौशल कुमार, अरुण कुमार व अंकुर कुमार निवासी ग्राम नवादा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताए हैं।

एसएसपी ने बताया कि इस प्रकरण का मास्टर माइंड प्रदीप चौहान है, जिसका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। शेष आरोपितों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपितों की धरपकड़ में शामिल टीम को मोरा तारा ज्वेलर्स की तरफ से 51 हजार का चेक भी इनाम के तौर पर दिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से हुंडई कार, स्कूटी, पिस्टल व तमंचा बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत तोरा मोरा ज्वेलर्स कारोबारी से उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी के नाम से कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी। इससे दो दिन पूर्व मोरा तारा ज्वेलर्स के मालिक निपुण मित्तल पुत्र नवीन चन्द्र निवासी मयूर विहार आर्यनगर, ज्वालापुर के ऊपर बदमाशों ने 26 जुलाई की रात्रि में फायरिंग कर हमला किया था। हालांकि उन्हें लगी थी, जिससे वह बाल-बाल बचे थे। इसके बाद ज्वालापुर कोतवाली में 27 जुलाई को इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

कारोबारी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस बदमाशों को पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही थी कि 28 जुलाई को ज्वेलर्स कारोबारी से कुख्यात सुनील राठी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पांच आरोपितों गिरफ्तार किया है।