देहरादून में शंकरपुर के बाद अब कैंचीवाला में दिखा गुलदार, दहशत में ग्रामीण
देहरादून/ विकासनगर | शंकरपुर के बाद अब कैंचीवाला में गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताते चलें पिछले दिनों भाऊवाला में रिहाइशी इलाके में गुलदार की सक्रियता देखी गई थी। जहाँ उसने एक युवक पर झपट्टा भी मारा था। उसके बाद शंकरपुर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में लॉ कॉलेज परिसर में गुलदार देखा गया और अब मंगलवार देर रात को गुलदार कैंचीवाला गाँव में देखा गया।
देख सकते हैं गुलदार कैसे एक पुश्ते के उपर से बिना डरे आराम से चल रहा है। जिसपर ग्रामीण टार्च की लाइट मार रहे हैं लेकिन गुलदार अपनी ही धुन में चला जा रहा है। दरअसल गुलदार देररात को शिकार की तलाश में गाँव में घुसा जिस पर गाँव के कुत्ते और पालतू मवेशी शोर करने लगे। लोगों ने उठकर देखा तो गुलदार को देखकर लोगों के होश उड़ गये।
जिसके बाद लोगों ने शोर करके गुलदार को भगाया। ग्रामीणों ने गुलदार दिखने की सूचना चौहडपुर रेंज कर्मियों को दी है। ग्रामीणों के अनुसार संभवत: यह वही गुलदार बताया जा रहा है जो पिछले दिनों पास के ही भाऊवाला और शंकरपुर क्षेत्र में दिखाई दिया था।