उर्गम घाटी में 70 नाली भूमि पर अवैध रूप से उगाई गई भांग की खेती को पुलिस ने किया नष्ट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

उर्गम घाटी में 70 नाली भूमि पर अवैध रूप से उगाई गई भांग की खेती को पुलिस ने किया नष्ट

pic


गोपेश्वर। चमोली पुलिस की ओर से नशा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी में अवैध रूप से लगभग 70 नाली भूमि पर की जा रही अवैध भांग की खेती को नष्ट किया गया।

गठित पुलिस टीम ने सीमान्त क्षेत्र उर्गम एवं आसपास के खाबला, सलना, बड़गिंडा, देवग्राम में लगभग 70 नाली भूमि पर अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को भांग से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी। भविष्य में अवैध रूप से भांग का उत्पादन करने पर कार्रवाई करने की हिदायत दी। पुलिस की ओर से ग्रामीणों को नशामुक्ति अभियान में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने, क्षेत्र में भांग की खेती और जंगली भांग उगी हो उसे मिलकर नष्ट करने और क्षेत्र के नवयुवकों को चरस, गांजा के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।

पुलिस अधीक्षक चमोली ने बताया कि नशे के विरुद्ध पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है साथ ही लोगों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपाधीक्षक नताशा सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ विजय भारती, उप निरीक्षक विनोद सिंह, एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी, राजस्व उपनिरीक्षक विजय सिंह, आरक्षी चन्दन नागरकोटी, मनमोहन भण्डारी आदि शामिल थे।