उत्तराखंड में लगेंगे छह डाप्लर रडार, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी : विक्रम सिंह

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

उत्तराखंड में लगेंगे छह डाप्लर रडार, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी : विक्रम सिंह

dopler_radar


देहरादून। बादल फटने, भूकंप जैसी घटना के बारे में उत्तराखंड काफी संवेदनशील है। लगातार घट रही घटनाओं से अब प्रदेश सरकार और केंद्र के प्रयासों से उत्तराखंड में छह नये डाप्लर रडार लगाए जाने की तैयारी है ताकि मौसम और आपदा जैसी घटनाक्रमों की पूरी जानकारी समय से मिल सके, जिससे जानमाल की क्षति कम किया जा सके।

उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील प्रदेश है। प्रतिवर्ष मानसून के समय यहां बादल फटने जैसी बड़ी घटनाएं होती रहती हैं। गत 20 अगस्त को देहरादून, टिहरी समेत कई क्षेत्रों में बादल फटने से काफी तबाही हुई थी। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए प्रदेश में 6 नए डॉप्लर लगाने की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड में एकमात्र डॉप्लर रडार नैनीताल में लगा है। दूसरा डाप्लर रडार सुरकंडा देवी में लगा है जिसने अब तक कार्य क्ररना प्रारंभ नहीं किया है।

मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि एक डॉप्लर रडार हाल लैंसडॉउन में लगाया जाना है। इसके साथ ही साथ केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और धारचूला में नए डॉप्लर रडार स्थापित किए जाएंगे। इसी प्रकार देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में भी डॉप्लर रडार लगाए जाएंगे, जिससे मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी।

निदेशक विक्रम के अनुसार डॉप्लर रडार हर 15 मिनट में मौसम की सटीक जानकारी देता है, किस समय बादलों में क्या हलचल है उनकी जानकारी और क्षेत्र की जानकारी मिल जाती है। विक्रम सिंह के अनुसार डॉप्लर रडार का रेडियस 100 किलोमीटर का है और जहां पर भी स्टेशन होगा वहां यह अपने चारों तरफ के 100 किलोमीटर के दायरे में मौसम का संज्ञान लेता रहता है।