उत्तराखंड डीजीपी ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

उत्तराखंड डीजीपी ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए

dgp


देहरादून | उत्तराखंड में अपराध एवं कानून व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दोनों परिक्षेत्रों के पुलिस उपमहानिरीक्षकों को अपने सर्किल और थानों में अपराध एवं कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने एवं पद से हटाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही अपने थाना एवं सर्किल क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरुष्कृत करने के भी उन्होंेने निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होने अपराधिक घटना पर चौकी इंचार्ज एवं ऊपर के समस्त अधिकारियों की सक्रियता एवं उनके द्वारा की गई कार्यवाही का पर्यवेक्षण कर आवश्यकता अनुसार सुधार लाने को कहा। साथ ही समस्त पुलिस अधिकारियों के कार्यों की मासिक समीक्षा रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया।

विशेष तौर पर उन्होने जनपद प्रभारियों को हेट स्पीच एवं मॉब लिंचिंग एवं अरुनेश कुमार केस में माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निदेशरें का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

समस्त जनपद प्रभारियों को महिला एवं अन्य गंभीर अपराधों हेतु निर्धारित एसओपी के पालन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने गंभीर एवं जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। कानून एवं व्यवस्था को लेकर लगाये गये सीसीटीवी कैमरा को सुचारू रखने पर भी जोर दिया गया।